Himachal Elections 2022: Bollywood Actress Kangana Ranaut की Politcs में एंट्री होने वाली है। इस बात के संकेत उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दिए। दरअसल, Himchal Pradesh में इन दिनों Elections का माहौल है और बात जब हिमाचल की हो तो Kangana Ranaut का जिक्र भी अक्सर हो ही जाता है, क्योंकि कंगना हिमाचल की ही रहने वाली हैं।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में Kangana Ranaut ने कहा, 'अगर सरकार राजनीति में मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करने का मौका देते हैं।'