Kanta Laga Song Out:
नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने अपने बेहतरीन डांसिंग नंबरों के साथ music industry में एक जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। अब दोनों भाई-बहन अपनी अगली धमाकेदार सॉग 'कांटा लगा' को रैपर यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर रिलीज कर दिया है। जब से तीनों के इस गाने की 'कांटा लगा' की घोषणा हुई थी। फैंस इस गाने के रिलीज को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि नेहा कक्कड़ और हनी सिंह पहले भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर चुके हैं।
View this post on Instagram
यो यो हनी सिंह अपने नए गाने का टीजर रिलीज करने के लिए पहले बिल्कुल तैयार थे। शेड्यूल के मुताबिक, पार्टी एंथम का टीज़र 2 सितंबर को जारी किया जाना था। हालांकि, अभिनेता-मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला के निधन हो जाने से, तीनों ने टीज़र की रिलीज़ को स्थगित कर दिया था। इसका टीजर 5 सितंबर रविवार को दोपहर 3 बजे रिलीज रिलीज किया गया था और गाना आज रिलीज किया गया है।
Kanta Laga Artists
इंतजार अब खत्म हो गया है सभी हिंदी संगीत फैंस के लिए, टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह द्वारा गाया गया नया हिंदी गाना 'कांटा लगा' रीलीज हो गया है। 'कांटा लगा' गाना अंशुल गर्ग द्वारा निर्मित है और मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित किया गया है। टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह ने इस गाने को गाया है। इस गाने का संगीत टोनी कक्कड़ ने दिया है। गाने के बोल भी टोनी कक्कड़ ने ही लिखे हैं।