Kargil Vijay Diwas: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कारगिल विजय दिवस पर जम्मू में स्मरणोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। यहां उन्कहोंने कारगिल युद्ध के शहीदों (Martyrs) को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। दरअसल, राजनाथ सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर बताया था कि मैं 24 जुलाई को कारगिल विजय दिवस' के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू जाऊंगा।
भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले पराक्रमी सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों को आज जम्मू में कारगिल विजय दिवस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करके स्वयं को धन्य महसूस किया। pic.twitter.com/yuiocupkgD
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत की संसद में प्रस्ताव पारित हुआ था। पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और रहेगा। ये कैसा हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे यहां हों और मां शारदा शक्ति स्वरूपा LoC के पार हों।"
राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए हमारे सेना ने जो योगदान दिया है उसे भारत कभी भूल नहीं सकता है और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए जिन जवानों ने शहादत दी है मैं उन सभी जवानों की स्मृति में शीश झुकाकर नमन करता हूं।'
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के आज 22 साल पूरे, शहीदों को दी जा ...
Kargil Vijay Diwas: Date, Significance and History of Kargil War ...
List of Best Bollywood Films Depicting Army Valor, Your Heart will be filled with Country ...
Major General Ian cardozo biography: His age, family, wife, son, photos, movie gorkha, news and ...