Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। वहीं, रुझानों से फिलहाल स्थिति साफ है कि कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बना रही है। जिसकी वजह यह है कि रुझानों में चल रहे आंकड़ों में कांग्रेस ने भाजपा के मुकाबले बड़ी लीड हासिल कर ली है। कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटों पर आगे चलते हुए बड़ा पलटवार करती हुई दिख रही है। ऐसे में अभी से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने प्रतिक्रिया दी है। यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, "बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे। हम आश्वस्त हैं और सभी रूझानों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।"
इसके साथ ही कर्नाटक के सीएम को लेकर भी यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, "पिछली बार उनकी सरकार ने बहुत अच्छा शासन किया था, इस बार भी अगर वे CM बनते हैं तो भाजपा सरकार ने जो कुशासन दिया है, वह उनके द्वारा ठीक किया जाएगा, इसलिए राज्य के हित में भी मुझे लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए।"