Karnataka News: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही गुत्थी सुलझ गई है और आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया दोपहर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रीमंडल को राज्यपाल थावरचंद गहलोत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कर्नाटक सरकार में मुख्यमंत्री पद का फैसला 50-50 फॉर्मूले के अनुसार हुआ हैं। जिसके तहत पहले ढाई साल सिद्धारमैया CM रहेंगे और बाद के ढाई साल डीके शिवकुमार प्रदेश के सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे।सिद्धारमैया दूसरी बार प्रदेश के सीएम के रुप में शपथ लेंगे।