Karnataka Oath Taking Ceremony: कर्नाटक में आज शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुई। करीब एक हफ्ते से कांग्रेस के भीतर ही सीएम बनने को लेकर गुत्थी सुलझी हुई थी। हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद 50-50 फॉर्मूले के तहत Siddaramaiah ने पहले ढ़ाई साल क लिए CM पद की शपथ ली, तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। दोनों के अलावा कई विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई है।
इस शपथ ग्रहण में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। जिसमे NCP अध्यक्ष शरद पवार,नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कमल हासन जैसे नेताओं का शामिल है। इसके अलावा इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।