Jammu Kashmir News: देश के जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुडारू इलाके में आज शुक्रवार सुबह आतंकियों ने जिस पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया था, उसने श्रीगनर सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में कल यानी गुरुवार को आतंकियों ने स्थानीय निवासी को अपना निशाना बनाया था। कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की हत्या के 12 घंटों के भीतर कश्मीर घाटी मेंं आतंककवादियों द्वारा की गई यह दूसरी साफ्ट टारगेट किलिंग है। इससे घाटी में फिर से अशांति फ़ैल गयी है और क्षेत्र में हडकंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ, जिस समय`कांस्टेबल रियाज अहमद अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। आतंकवादी अचानक से आए और घर के पास खड़े रियाज पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस कांस्टेबल के जमीन पर गिरते ही आतंकी वहां से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से रियाज को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत श्रीनगर में सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया परंतु पुलिस कांस्टेबल रियाज जख्मों का ताव न सह सका और बलिदानी हो गया।