kerala boat tragedy: केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, नाव पलटने से सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत
Anjum QureshiPublish Date: 08 May, 2023
kerala boat tragedy: केरल के मलप्पुरम में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई। ये हादसा उस समय हुआ जब एक हाउसबोट में 30 लोग सवार थे तभी बोट पलट गई। खबरों की मानें तो इस नाव में अधिकतर बच्चे सवार थे। यह घटना शाम को तकरीबन 7 बजे के आसपास हुई। मौके पर राहत और बचाव टीमें पहुंच गई और 9 लोगों को बचा लिया गया है। इस घटना में पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।