संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़े पैमाने पर पंजाब पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। लगभग 100 खालिस्तान समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी भी शामिल हैं। जिसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल के साथ उसका चाचा हरजीत सिंह, ड्राइवर हरप्रीत, गुरु औजला, तूफान और पफ्लप्रीत सिंह भी फरार बताए जा रहें हैं।
पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस जगह जगह दबिश कर रही है। पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद है। अमृतपाल पुलिस के हाथ लगने वाला था कि तभी फरार हो गया। जालंधर सीपी कुलदीप चहल ने बताया कि ‘‘अमृतपाल की दोनों गाड़ियां जब्त करने के साथ उसके सभी गनर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गनर के शस्त्र लाइसेंसों की जांच चल रही है। ’’