IND VS BAN 3RD ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को तीन वनडे मैच सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 227 रनों से जीत दर्ज करके बांग्लादेश से मिली दो हार का बदला लिया, तो सीरीज भी क्लीन स्वीप होने से बचाई। वहीं, इस मैच में रोहित शर्मा की जगह खेलने उतरे ईशान किशन ने 210 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज किये।
वहीं, ईशान किशन की इस पारी के बाद जहां क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों समेत फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की, तो इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी ईशान की इस जबरदस्त पारी की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट डाला। जिसमे उन्होंने लिखा, "‘हम बिहारियों के लिए सिर्फ ये कहावत ही नहीं बनाई गई कि ‘एक बिहारी सौ पे भारी’. समय समय पर रिमाइंडर भी दियात रहेला। अपने दोहरे शतक के साथ गरदा उड़ा दिए भाई @ishankishan23 लव यू.’
View this post on Instagram