Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सलमान खान सोशल मीडिया पर छा गए हैं। अपने स्टारडम से बॉलीवुड पर राज करने वाले सलमान खान के इस ट्रेलर पर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है। 

ट्रेलर को मिल रही है मिली-जुली प्रतिक्रिया 

सलमान के इस ट्रेलर में सलमान खान, पूजा हेगड़े और शहनाज गिल के अलावा विलेन की भूमिका निभा रहे जगपति बाबू नजर आ रहे है। साल 2021 के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले सलमान खान की शानदार वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, ट्रेलर देखने के बाद इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के साथ दर्शक भी दो भागों में बंटते हुए नजर आ रहे है। जहां एक तरफ कुछ लोग इसे जबरदस्त बता रहे है, तो कुछ ने ट्रेलर को कॉपी और ओवर एक्टिंग लिखकर कमेंट किया। 


ईद पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान की यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है। जबकि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा का है।