KL Rahul: साल 2022 समाप्त होने वाला है, ऐसे में अब अगले साल 2023 को लेकर तैयारियां होनी शुरू हो गयी है। अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज से अपने साल की शुरुआत करेगी।
जिसके चलते टीम इंडिया साल 2022 में हुए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार से सीख लेते हुए अपने आने वाले मैचों में अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। इसके साथ ही इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिस कारण क्रिकेट के नजरिए से यह साल और भी खास बन जाता है।
अगले साल वनडे वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट होना है। हालांकि, अभी भी टीम इंडिया में कई ऐसी चीजें मौजूद है, जो चिंता का सबब बने हुए है। इस चिंता का कारण कई खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन और फिटनेस है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल दोनों ही खिलाड़ी इस साल अपने बल्ले और फैसलों को लेकर काफी बेरंग दिखे।
रोहित-राहुल की इस जोड़ी से फैंस को बहुत उम्मीदें थी कि ये जोड़ी मिलकर टीम को 9 साल बाद आईसीसी का खिताब दर्ज कराएंगी, लेकिन दोनों के खराब प्रदर्शन ने टीम फैंस की उम्मीदों को तोड़कर रख दिया।
केएल राहुल ने इस साल सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 33 मैच खेले। जिसमे उन्होंने 25.68 की औसत से सिर्फ 822 रन बनाए। यही नहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80 से नीचे का रहा। टीम के उप-कप्तान होने के नाते उनका यह प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक है।
केएल राहुल के इस खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारी परिणाम भी भुगतना पड़ा, तो टीम के एक शानदार खिलाड़ी संजू सैमसन को उनकी वजह से बाहर भी बैठना पड़ा। संजू सैमसन को भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ 14 मैच खेलने के लिए मिले, जिसमे उन्होंने 57.87 की औसत से 463 रन बनाए। ऐसे में यह आंकड़े स्पष्ट करते है कि राहुल के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका उप-कप्तान होना संजू सैमसन के करियर के लिए बड़ी बाधा बना है।
KL Rahul-Athiya को विराट ने दी 2 Crore की Car, MS Dhoni ने दी लाखों ...
Athiya-KL Rahul's Wedding: एक-दूजे के हुए Athiya-KL Rahul, खंडाला में रचाई गई शादी ...
Athiya-KL Rahul's Wedding: KL Rahul Athiya ने क्यों टाला हनीमून? ...
KL Rahul-Athiya Shetty wedding ceremony at 4PM, reception in Mumbai, who is on the guest ...