Danish Azad Ansari in UP Cabinet 2.0: UttarPradesh की Yogi Adityanath Government 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। Yogi Cabinet में इस बार इकलौते मुस्लिम चेहरे के तौर पर Danish Azad Ansari को रखा गया है। दानिश को Yogi Cabinet में इस बार Mohsin Raza की जगह जिम्मेदारी दी गई है। योगी कैबिनेट 2.0 में राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले दानिश आजाद अंसारी ने अपनी प्राथमिकता भी तय कर ली है। बलिया के रहने वाले दानिश आजाद ने लखनऊ में शिक्षा ग्रहण की है।
मोहसिन रजा की जगह पर राज्य मंत्री के रूप में सरकार में शामिल 32 वर्षीय दानिश आजाद अंसारी ने का मिशन अपराध और अपराधी के खिलाफ तो चलेगा ही, वो युवाओं के साथ ही साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काम करेंगे।
वहीं दूसरी ओर, दानिश को मंत्रिमंडल में शामिल करना भाजपा के मिशन 2024 के लक्ष्य की ओर सीधा संकेत है। आपको बता दें कि युवा दानिश अंसारी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं और फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। उसके बावजूद भी अंसारी को मंत्रिमंडल में शामिल कर भाजपा ने मुस्लिम समाज को न सिर्फ संदेश दिया है बल्कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी ने मुस्लिम वोटों को जोडऩे की एक कोशिश भी की है।
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक दानिश खास तौर पर संगठन महामंत्री के भी पसंद बताए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने भी चयन में 2024 के लक्ष्य को देखते हुए उपयोगिता का ध्यान रखा। इससे पहले 2017 में जब बीजेपी सत्ता में आई तो मोहसिन रजा एकमात्र ऐसे मुस्लिम चेहरा थे, जिन्हें मंत्री बनाया गया था। लेकिन इस बार दानिश आजाद अंसारी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। जानकारों का मानना है कि दानिश साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।