H3N2 Virus Home Remedies : कोरोना के बाद देश में इन्फलुएंजा (H3N2 Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वायरस से दो मरीजों की मौत ने चिंता और भी बढ़ा दी है। यह वायरल अपना शिकार ज्यादातर बुजुर्ग या 15 साल से कम उम्र के बच्चों को बना रहा है। मरीजों को बुखार के साथ अपर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में इन्फलुएंजा के मामले में बढ़त देखी गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, संक्रमण के लक्षण पांच से सात दिनों तक बने रह सकते हैं। इस वायरल से होने वाला बुखार तीन दिनों में उतर जाता है लेकिन खासी के लक्षण कुछ हफ्तों तक बने रह सकते हैं।
IMA पहले ही इस वायरल से लड़ने के लिए कई दिशा निर्देश जारी कर चुका है। IMA ने संक्रमण के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह दी है। इसके साथ ही बताया है कि संक्रमण से होने वाले बुखार और खांसी को कुछ आसान घरेलू उपायों के जरिए भी ठीक किया जा सकता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…