2022 Tata Tiago, Tigor CNG Review: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सीएनजी रेंज टियागो और टिगोर को 6,09,900 रुपये शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का कहना है ये कारें एडवांस iCNG टेक्नालॉजी से लैंस हैं। सीएनजी कार सेगमेंट में टाटा मारुति और हुंडई जैसी कारों से मुकाबला करेगी।
टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर वाहनों में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट की पेशकश करने वाला तीसरा मास-मार्केट कार निर्माता बन गया।
टाटा मोटर्स ने Tiago और Tigor दोनों रेंज में टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम को भी अपडेट किया है। Tiago XZ+ में डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम के साथ एक नया मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन मिलता है। बाकी रेंज को पहले की तरह ब्लैक एंड ग्रे इंटीरियर थीम दिया गया है।
फीचर्स के मामले में 2022 Tigor में अब XZ+ ट्रिम पर रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हेडलैंप मिलते हैं। Tigor XZ+ में अन्य आंतरिक परिवर्तनों में नया सीट फैब्रिक और एक डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम शामिल है।
टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी का इंजन 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं। पेट्रोल वाला इंजन 86hp की पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं CNG वेरिएंट के इंजन की बात करें तो, इसके इंजन 73hp की पॉवर और 95Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।