पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग खिताब विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा दिया है। उनका मानना है कि हार्दिक निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का दावेदार बन सकते हैं। गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए उन्होंने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया। 28 साल के ऑलराउंडर हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
हरभजन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी चीजों में से एक गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या रहे और जिस तरह उन्होंने प्रतिष्ठित खिताब के दौरान टीम की अगुवाई की वह काबिले तारीफ है। उसका जज्बा और सकारात्मक कप्तानी संकेत हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया की अगुवाई कर सकता है। वहीं उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा, "कोहली ऐसे क्रिकेटर हैं जो मैदान पर होते हैं तो हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। सालों से उन्होंने जो शानदार क्रिकेट खेला है उसे देखते हुए, मुझे पूरा यकीन है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे।"
बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी में टाइटंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे लेकिन हार्दिक की कप्तानी में टीम ने पहली ही बार में खिताब अपने नाम कर लिया। हार्दिक की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
Shikhar Dhawan Harbhajan ने कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हुए व्यवहार पर जताई हैरानी, ...
Viral Video: हरभजन सिंह की प्लेट तोड़ने वाली वीडियो पर भड़क उठे फैन्स, ...
Punjab Bhagwant Mann Government: Harbhajan Singh को Rajya Sabha भेज सकती है AAP ...
Harbhajan Singh को राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी, 3 महीने पहले ...