Kumar Vishwas on RSS: कविराज कुमार विश्वास ने अपने कविताओं की दम पर पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन जितना वो अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं उतना ही वो अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते है। गंभीर से गंभीर बात को सरलता से कह देने का हुनर और शब्दों के साथ खेलने की प्रतिभा तो उनमें है ही। कवि कुमार विश्वास अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में है। उन्होंने अपने एक बयान में आरएसएस को अनपढ़ बोल दिया।
विश्वास ने कहा कि ‘‘आरएसएस से जुड़े एक मित्र ने कहा कि बजट पर आप क्या कहेंगे? मैंने कहा कि रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए। तो उसने पूछा कि रामराज्य में बजट कहां आता था? कुमार विश्वास ने कहा कि समस्या तो यही है कि वामपंथी तो कूपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो।’’ हलांकि जब विवाद बढ़ने लगा तो कवि कुमार विश्वास ने इस पर सफाई भी दी।
सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...
Akshay Kumar starrer ‘OMG 2’ will not be released in theaters! Everything you need to ...