Bharat Jodo Yatra: Congress के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi की सुरक्षा में कथित चूक का मामला सामने आया है। Congress का आरोप है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी है। कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक हुई है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राहुल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृह मंत्री Amit Shah को चिट्ठी भी लिखी गई है।
कांग्रेस द्वारा लिखे गए इस पत्र में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के लिए उचित सुरक्षा की मांग की गयी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस पत्र के माध्यम से दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप भी लगाया है। इस पत्र में लिखा गया, “बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और राहुल गांधी के चारों ओर एक परिधि बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।"