1:30 PM
अब तक 9 परसेंट की वोटिंग हुई है यूपी पंचायत के दूसरे फेज में और खबरें यह भी हैं कि एटा जिले में गोलियां चली हैं और एक आदमी की मौत हो गई है
10.25AM
ललितपुर जिले के तालबेहट के ग्राम सुनोरी में इस इलाके के पंचायत सदस्य, सट्टा कडेसराकला में इस इलाके के पंचायत सदस्य और वार्ड नंबर 6 पर के मतपत्र ठीक नहीं निकले हैं। इसलिए यहां मतदान काफी देरी से शुरू हुआ। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया।
LIVE Lalitpur Gram Panchayat Election Voting News:
उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव में चार चरणों में मतदान होना है। आज (19 अप्रैल) मतदान का दूसरा दिन है। आज यूपी में Phase 2 Voting है। दरअसल, 26 मार्च को ही राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी थी। यूपी में चार चरणों में मतदान होने वाला है। मतदान की तारीख हैं- 15, 19, 26 और 29 अप्रैल है। आज मतदान का दूसरा दिन है। ललितपुर (Lalitpur) में लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है।
Lalitpur Panchayat Chunav 2021 Final Aarakshan List:
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण आवंटन का काम अब पूरा हो गया है। UP Panchayat Chunav के लिए ललितपुर (Lalitpur) में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण लिस्ट (Lalitpur Gram Panchayat Aarakshan List) जारी कर दी गई है। ललितपुर में विकास भवन और ब्लॉक पर आरक्षण की लिस्ट चस्पा होगी।
Lalitpur Block Pramukh Aarakshan List-