Tejashwi Yadav Wife Pregnant: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में जल्द नया मेहमान आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बिहार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जल्द पापा और लालू प्रसाद यादव दादा बनने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) जल्द मां बनने वाली हैं। हालांकि इस बात की अभी तक परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राजश्री यादव साल 2023 में लालू-राबड़ी परिवार को ये खुशखबरी दे सकती है। फिलहाल वे कुछ महीने की प्रेग्नेंट है। आपको बता दें कि तेजस्वी और राजश्री यादव की शादी साल 2021 के दिसंबर में हुई थी। ऐसे में दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है।
नहीं रहे Lalu-Nitish के पुराने साथी Sharad Yadav. कैसा रहा इनका राजनीतिक सफर? ...
IRCTC Scam: Tejashwi Yadav को लग सकता है बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में जमानत रद्द ...
Job के बदले जमीन वाले घोटाले में Tejashwi Yadav के Gurugram स्थित Urban Cubecs Mall ...
Patna: नगर निगम ने Graduate Chaywali की दुकान पर चलाया बुलडोजर, बिलख-बिलख कर रोती रही ...