Love Aaj Kal Shayad Song Launch: Sara Ali Khan और Arushi Sharma के साथ Kartik Aryan का Romance
Publish Date: 23 Jan, 2020
Actor Kartik Aryan और Sara Ali Khan इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Love Aaj Kal को लेकर बिजी हैं। इनदिनों फिल्म की पूरी टीम मूवी के प्रमोशन में जोरों से लगी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च आया था। वहीं अब लंबे इंतजार के बाद Sara Ali Khan और Arushi Sharma के साथ Kartik Aryan की फिल्म का पहला गाना Shayad Song रिलीज हो गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थोड़े ही समय में यूट्यूब पर अब तक 'शायद' गाने को 10 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है। Shayad गाने में Sara Ali Khan और Arushi Sharma और Kartik Aryan के साथ अपनी कैमिस्ट्री जमाते नजर आ रहे हैं। गाने में साफ दिख रहा है कि कार्तिक एक बीता हुआ यानी स्कूल टाइम की प्रेमिका आरुषि और एक आज यानी सारा अली यानी 2020 के साथ नजर आ रहे हैं। गाना काफी खूबसूरत है