Hanuman Pandey Encounter: MLA Krishnanand Rai हत्याकांड का आरोपित Hanuman Pandey का Encounter - Watch Video
Publish Date: 09 Aug, 2020
Hanuman Pandey Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की हत्या में बदमाश राकेश पांडे को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग से जुड़े एक लाख के इनामी बदमाश राकेश उर्फ हनुमान पांडे का लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया गया। साथ ही राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। जबकि पुलिस एनकाउंटर में उसके साथ मौजूद पांच लोग भागने में कामयाब हो गए। वो मुख्तार अंसारी के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के मामले में भी आरोपी था. पुलिस ने बताया था कि कृष्णानंद राय और उनके साथियों पर करीब 400 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें 67 गोलियां मरने वाले 7 लोगों के शरीर से मिली थीं. मरने वालों में कृष्णानंद राय के अलावा मोहम्मदाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्यामाशंकर राय, भांवरकोल ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव और कृष्णानंद राय के बॉडीगार्ड निर्भय नारायण उपाध्याय थे.