LSG vs CSK, IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज यानी 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच इस सीजन का 45वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।
दोनों टीमों का अबतक का सफर
आईपीएल में इन दोनों ही टीमों का अबतक का सफर अच्छा रहा है। दोनों टीमों ने अबतक इस सीजन में 9 मुकाबले खेले है। जिसमे दोनों ही टीम ने 6 मुकाबले जीते, तो 3 मैच में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि, अंक तालिका में रन रेट के आधार पर चेन्नई की टीम चौथे और लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) ; हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमें बराबरी पर रही है। जिसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की है। हालांकि, इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में सीएसके ने लखनऊ की टीम को हराया था। ऐसे में सीएसके का पलड़ा लखनऊ की टीम पर भारी नजर आता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स; केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, यश ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, आकाश सिंह