Ludhiana Court Firing: पंजाब के लुधियाना में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर गोली चलने से दो लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान 3 राउंड फायरिंग हुई। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरु कर दी। फायरिंग में शामिल कुछ लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि हिमांशु अपने दोस्त गुरचरण के साथ कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। हिमांशु के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस को गोलियों के तीन खोल मिले हैं। पुरानी रंजिश के चलते उन पर फायरिंग की गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। बताया गया है कि आपसी कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने युवकों पर फायरिंग कर दी। ज्वाइंट सीपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि यह मामला साल 2020 का है। इसमें गवाही के लिए कुछ लोग कोर्ट आए थे तभी यह हमला हुआ।
Ludhiana Court Firing: लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में चली गोलियां, 2 लोग घायल ...
Sidhu Moosewala का फैन है Vikas Thakur, Silver Medal जीत मूसेवाला के अंदाज में मनाया ...
Fire In Ludhiana: झुग्गी में भीषण आग लगने से जिंदा जला परिवार, 5 ...
Punjab में Bhagwant Mann के CM बनने के बाद Raghav Chadha का देखें नया रूप ...