Ludhiana Court Firing: सरेआम फायरिंग से लुधियाना में अफरा तफरी, पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर फेल!

Publish Date: 07 Feb, 2023 |
 

Ludhiana Court Firing: पंजाब के लुधियाना में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर गोली चलने से दो लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान 3 राउंड फायरिंग हुई। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरु कर दी। फायरिंग में शामिल कुछ लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पंजाब के लुधियाना में कोर्ट कॉम्प्लेक्स में फायरिंग 

बताया जा रहा है कि हिमांशु अपने दोस्त गुरचरण के साथ कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। हिमांशु के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस को गोलियों के तीन खोल मिले हैं। पुरानी रंजिश के चलते उन पर फायरिंग की गई है। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। बताया गया है कि आपसी कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने युवकों पर फायरिंग कर दी। ज्वाइंट सीपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि यह मामला साल 2020 का है। इसमें गवाही के लिए कुछ लोग कोर्ट आए थे तभी यह हमला हुआ।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept