Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासत का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है। कई और विधायक शिंदे गुट से जुड़ गये हैं। इससे ठाकरे और कमजोर हुए हैं। इससे पहले बुधवार को CM Uddhav Thackeray मुख्यमंत्री आवास छोड़कर Matoshree पहुंच गए थे।
इसी बीच Eknath Thackeray के साथ गुवाहाटी में जो विधायक मौजूद हैं, उनकी सबकी एक ग्रुप फोटो और वीडियो सामने आई है। ये सभी विधायक एक साथ बैठकर Shiv Sena Zindabad, बाला साहेब ठाकरे की जय के नारे लगा रहे हैं। इसमें शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 42 है।
दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त मोड़ आ गया है। अंतर विरोध झेल रही शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहपरिवार सीएम हाऊस छोड़ दिया है, तो सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे तो इसके पहले ही अपने ट्विटर बायो से मंत्री शब्द हटा चुके हैं। जिसके बाद आने वाले कुछ घंटों में शिवसेना के अस्तित्व पर गहरा संकट गहराता हुआ दिख रहा है। वहीं, खबर है कि उद्धव जल्द ही महाराष्ट्र की गद्दी भी छोड़ सकते हैं।
Maharashtra की नई सरकार पर Sharad Pawar का बड़ा बयान, कहा- 6 महीने में गिर ...
Eknath Shinde Floor Test में पास, 164 विधायकों ने किया समर्थन | Maharashtra ...
Shiv Sena Row: क्या Uddhav Thackeray और Eknath Shinde आएंगे साथ?, सुलह के पक्ष में ...
Maharashtra Politics: Raj thackeray ने CM Eknath Shinde को दी बधाई, Uddhav पर साधा निशाना ...