Maharashtra News: महाराष्ट्र की Uddhav Thackeray Government पर संकट के बादलों के बीच Delhi में BJP के National President JP Nadda गृह मंत्री Amit Shah से मिले। दूसरी तरफ Maharashtra’s के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadanvis भी Delhi रवाना हो गए हैं। जिसके बाद वर्तमान शिवसेना पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ गयी है।
दरअसल, अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश में शिवसेना जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, वे सूरत के एक होटल में रुके हुए हैं। शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रविन्द्र फाटक सूरत पहुंचे हैं।
Gujarat | Shiv Sena leaders Milind Narvekar and Ravi Pathak leave from Le Meridien hotel in Surat after meeting Shiv Sena leaders who are staying there. pic.twitter.com/NIKlJTuQ8E
शिवसेना से बगावत के बाद शिंदे का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, " हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।"
Maharashtra की नई सरकार पर Sharad Pawar का बड़ा बयान, कहा- 6 महीने में गिर ...
Eknath Shinde Floor Test में पास, 164 विधायकों ने किया समर्थन | Maharashtra ...
Maharashtra Assembly के स्पीकर चुनाव में जीते बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार Rahul Narwekar ...
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए Rajan Salvi को MVA ने बनाया उम्मीदवार ...