Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी के अंदर मचे कोहराम के बाद महा विकास अघाडी (MVA) सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। महाराष्ट्र से गुजरात के सूरत में डेरा डालने वाले एकनाथ शिंदे पार्टी के 34 विधायक और 7 निर्दलीय विधायकों समेत गुवाहाटी पहुंचे हैं। एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 40 विधायक है। दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
वहीं, एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हम इसे आगे ले जाना चाहते हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि वे गुवाहाटी क्यों आए हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छी जगह है।"’
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा के सांसद पल्लब लोचन दास और विधायक सुशांत बोरगोहेन ने इन बागी विधायकों का स्वागत किया।शिंदे के नेतृत्व में बुधवार को सुबह गुवाहाटी पहुंचे महाराष्ट्र के बागी विधायकों के एक समूह को कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के बाहरी इलाके में एक लग्ज़री होटल में ले जाया गया है।
Eknath Shinde Floor Test में पास, 164 विधायकों ने किया समर्थन | Maharashtra ...
Maharashtra Political Crisis: संजय राउत पर Eknath Shinde का पलटवार, मेरे साथ 42 ...
Maharashtra Political Crisis: Eknath Shinde का दावा, 40 MLA हैं साथ क्या गिर सकती है ...
UP MLC Election 2022: Yogi सरकार के 7 मंत्रियों समेत BJP के 9 प्रत्याशियों ने ...