Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में मंगलवार को तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम में महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshiyari) से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट (Floor Test) कराने की मांग की।
इसके अलावा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से विचार-विमर्श के बाद मुंबई लौटे फडणवीस ने रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। इसी बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महा विकास आघाड़ी सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कहा है। राज्यपाल ने राज्य में 30 जून को फ्लोर टेस्ट करने के लिए कहा है। एकनाथ शिंदे गुट भी कल कल मुंबई पहुंच जाएगा।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। लेकिन शिवसेना के एमएलए रमेश लटके के निधन की वजह से वर्तमान में यह संख्या 287 हो गयी है। जबकि शिव सेना के कागज पर 55 विधायक हैं। लेकिन एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद 39 विधायक उद्धव और उनकी सरकार से बागी बताए जा रहे हैं। जिसके चलते शिवसेना का वर्तमान आंकड़ा 16 ही दिख रहा है। इसके अलावा एनसीपी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।
दूसरी ओर, बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी है और उसके 106 विधायक हैं। इसके अलावा बहुजन विकास अघाड़ी के तीन और समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और प्रहर जनशक्ति के दो-दो विधायक हैं। सदन में राज ठाकरे की एमएनएस, सीपीएम, पीडब्ल्यूपी, स्वाभिमानी पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, जनसूर्या शक्ति पार्टी और क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के एक-एक विधायक हैं। इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक हैं, जो शक्ति परीक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।