महाराष्ट्र के बागी मंत्री और शिव सेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे अपने 40 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत से असम से गुवाहाटी पहुंच गए । राजनीतिक पंडितों से लेकर राजनीति में रुचि रखने वाले आम जन सबके मन में यही प्रश्न है कि आगे क्या होगा? क्या बागियों की मदद से भाजपा की सरकार बनेगी या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगेगा ? इन सवालों के मद्देनजर यह जानना भी जरूरी है कि आखिर यह नौबत आई क्यों। चलिए आपको बगावत के खिलाफ10 कारणो के बारे में बताते है,यह तो स्पष्ट है कि एकनाथ शिंदे का यह कदम महाराष्ट्र सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत है। चलिए जानते हैं इसकी मुख्य वजहें क्या हैं
Maharashtra Political Crisis: 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा का Floor Test, Shinde जाएंगे ...
What is a Floor Test? Is Fate of CM Thackeray and MVA Govt at risk? ...
Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट का 8वां दिन, राजनीतिक हलचल तेज, जानें-आगे क्या हो सकता ...
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में जारी हलचल के बीच Eknath Shinde ने Raj Thackeray को मिलाया ...