Mainpuri Bypoll: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के बीच सुरक्षा (Shivpal Yadav Security) में कटौती का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की मंगलवार को सुरक्षा में कटौती का फैसला किया गया। जिसके बाद सियासी बयानबाजी जारी है। अब सुरक्षा में कटौती के बाद शिवपाल सिंह यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
अपनी सुरक्षा में कटौती होने के बाद शिवपाल यादव ने कहा, "बीजेपी से यही उम्मीद थी, अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी। अब डिंपल यादव की जीत और बीजेपी प्रत्याशी की हार और बढ़ी होगी।"
शिवपाल यादव के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "माननीय शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है। साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए।"
Akhilesh Yadav, Swami Prasad से नाराज? | क्या स्वामी की SP से होगी छुट्टी | ...
Akhilesh Yadav की 2024 के लिए रणनीति, Shivpal Yadav करेंगे जीत की राह आसान | ...
Akhilesh Yadav जुटे 2024 की तैयारी में, Samajwadi Party के नेताओं को मिला नया Home ...
आजीवन Samajwadi Party में ही रहूंगा, पद का लालच नहीं, Shivpal Yadav ने दिया बयान ...