आज कल लोग अपना जन्मदिन मनाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते हैं। उन्हीं में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाती है। इन दिनों जन्मदिन के जश्न की एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घूम रही है। बहुत सारी कारें तेज़ स्पीड में सड़क पर दौड़ रही हैं और कुछ लोग उन चलती कारों से बाहर निकल कर अपने साथी का जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन का केक भी कार की छत पर काटा जा रहा है। ये वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि पुलिस के हाथों लग गया।
ये वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है
— Nigar Parveen (@NigarNawab) March 15, 2023
बीच सड़क पर दारू,असलहा, स्टंट और फुल टशन। बाकी तो छोड़िए कार पर लगा भाजपा का झंडा देखिए
अब सत्ताधारी ही कानून की धज्जियां उड़ाकर उसका वीडियो बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं pic.twitter.com/zm5WbVrHI4
खबरों की मानें तो अक्षरधाम से गाज़ियाबाद की और नेशनल हाईवे पर एक यूट्यूबर प्रिंस दीक्षित ने अपना जन्मदीन मनाया। यह वीडियो 16 दिसंबर का बताया जा रहा है। प्रिंस दीक्षित के जन्मदिन पर कारों का काफिला सड़क पर चल रहा है। उसके दोस्त चलती कार से निकलकर फोटो और वीडियो बना रहे हैं। कार में तेज़ आवाज़ में गाना भी चल रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सनरूफ में अपने दोस्त के साथ खड़ा है।
बताया जा रहा है कि इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर और अपनी व दूसरों की जान की परवाह न करते हुए इस तरह से वाहनों को चलाने के लिए पुलिस ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है। जिस समय ये शख्स अपने पीछे कारों का काफिला लेकर चल रहा था उस समय रोड पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। इन लड़कों ने सड़क पर बहुत शोर मचाया। लोगों ने इस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है |
Google honours Kitty O'Neil, a deaf daredevil who became the World's Fastest Woman, with a ...
Kangana Ranaut Birthday: कंगना ने अपने बर्थडे पर मांगी माफी, ‘मेरे शत्रुओं का भी आभार’ ...
Rani Mukerji Birthday: The 2000s Era of the ‘Mrs. Chatterjee Vs Norway’ actress ...
Tanushree Dutta Birthday: Top controversies of the ‘Aashiq Banaya Aapne’ actress ...
IPL 2023: Trophy जीतने के लिए KL Rahul कर रहे है जमकर मेहनत, शेयर की Video
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक