Marriage in Joshimath: जोशीमठ आपदा से कई लोगों का घर छिन जाएगा और उन्हें दोबार से अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करनी होगी। जोशीमठ में रहने वाले लोगो की यादे उस जगह से जुड़ गई हैं अब उन्हें ये जगह खाली करनी होगी, इसी तरह का एक मार्मिक केस सामने आया है, ज्योति की शादी होने वाली है। उसके घर में खुशियों का माहौल है। शादी की तैयारियों के साथ खरीदारी का भी सिलसिला जारी है लेकिन अब ज्योति को इस बात की चिंता है कि उसकी शादी उसके पैतृक घर से नही हो पाएगी।
ज्योति की शादी मार्च में है वो इस बात से दुखी है कि उसकी विदाई उसके अपने घर से नहीं हो पाएगी, जहां उसने अपना बचपन गुज़ारा, ज्योति के घर में विवाह की तैयारी चल रही है घर के सभी लोग देहरादून में शादी की खरीदरी करने के लिए गए थे। शादी के लिए ज़रुरी सामान उनके घर में ही रखा गया है। लेकिन अब शादी उनके घर से नहीं हो पाएगी क्योंकि भू धंसाव के कारण उन्हें अपना घर खाली करना पड़ेगा। कुछ दिन पहले तक जिस घर में शादी की खुशियां थी आज वहां मातम पसरा हुआ है। जहां एक तरफ बेटी की शादी सर पर है वहीं दूसरी तरफ घर खाली करना है इस बात से ज्योति की मां और परिवार के लोग बेहद दुखी है।