दिल्ली में बढ़ती गर्मी के साथ ही आग की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब दिल्ली के जामिया नगर के बाटला इलाके में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। टला हाउस स्थित शाह मस्जिद के पास आग लगनाे की घटना सामने आई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। ल्ली दमकल सेवा ने कहा कि इस आग की घटना में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है और आग पर काबू पा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाटला हाउस इलाके में शाह मस्जिद के पास स्थित 5 मंजिल के घर में गुरुवार सुबह आग लगी। सुबह 8.49 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। 5 मंजिल वाले एक घर के मीटर बोर्ड में आग लग गई। कुछ ही देर में आग घर की तीसरी मंजिल तक फैल गई।
कुछ दिन पहले दिल्ली के जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लगी थी। दमकल की 11 गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में 10 कारों, एक मोटरसाइकल, दो स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा भी आग की चपेट में आ गए हैं।
Maharashtra Fire: Palghar के तारापुर में एक Chemical Factory में लगी आग, दूर ...
Colombian Prison Riot Fire: कोलंबिया की जेल में लगी भीषण आग, 51 कैदियों की मौत, ...
West Bengal: Kolkata के Hospital में एक शख्स ने 8वीं मंजिल से लगाई छलांग, स्थिति ...
Patna में उड़ान भरते ही Spicejet के विमान में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग ...