Matka Dosa Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अलग अलग तरह के खाने की वीडियो वायरल होती रहती है। आजकल एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी मटका डोसा बना रहा है। इस वीडियो में स्टेप बाय स्टेप डोसे की रेसिपी दिखाई गयी है | आपने मसाला डोसा या पनीर डोसा तो खाया होगा लेकिन मटका डोसा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

मसाला डोसा और पनीर डोसा के बाद आया मटका डोसा

मटका डोसा बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक आदमी पहले तो सब्जियों को भूनता है | उसके अंदर मसाले, केचअप, सोया सॉस और पनीर के टुकड़े डालता है। उन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद उसके बाद एक छोटे मटके को बड़ी सी प्लेट पर रखकर पत्ता गोभी और मेयोनीज़ की मदद से उसे सजाता है। इसके बाद मटके के अंदर पकी हुई सब्जियों को डालकर डोसे को शंकु आकार की शेप देकर उसे मटके के ऊपर रख देता है। बस बन गया मटका डोसा

 

 

मटका डोसा की वीडियो हो रहा है वायरल

मटका डोसा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को ट्विटर पर दीपक प्रभु (@ragiing_bull) ने शेयर किया था उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है "#matkadosa" । इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस डोसे को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र्स ने तो इस पर एफआईआर कराने की बात कह दी। वहीं एक अन्य यूज़र्स ने लिखा है कि ‘‘ये कहां मिलता है???’’