Meesho Layoff: ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Meesho ने 250 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला, खर्चे कम करने के लिए लिया ये फैसला
Sumit KumarPublish Date: 06 May, 2023
Meesho Layoffs : ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने एक साल में दूसरी बार अपने कर्मचारियों को कंपनी से निकाला है। 5 मई शुक्रवार को कंपनी ने ऐलान किया कि 251 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला जा रहा है, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का 15 परसेंट है। पनी के को - फाउंडर विदित आत्रे ने इस बात की जानकारी ईमेल के जरिए दी। कंपनी ने निकाले गए कर्मचारियों को सपोर्ट करने की बात करते हुए कहा कि छंटनी से आहत कर्मचारियों को कंपनी 2.5 से 9 महीने तक का वेतन एक साथ दिया जाएगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…