Doraemon Cartoon: मिलिए डोरेमोन की शिजुका को आवाज देने वाली पारुल भटनागर से।
Publish Date: 01 Oct, 2019
New Delhi: छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों को भी कार्टून बहुत पसंद आते होंगे, कार्टून देखते हुए बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी खूब ठहाके भी लगाते हैं। इन्हीं एनिमेटेड कार्टून की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाला प्रसिद्ध कार्टून डोरेमोन जिसे शायद ही किसी बच्चे ने न देखा हो। उस कार्टून की शिजुका को अपनी आवाज दे रही हैं पीतमपुरा निवासी पारुल भटनागर।
पारुल कई बड़े-बड़े शो भी करती हैं जहां वह अपनी आवाज का जादू बिखेरकर लोगों को अपनी अद्भुत आवाज से जादू से खूब आकर्षित करती हैं। वह मुंबई व दिल्ली के कई क्षेत्रों में बच्चों के लिए वॉइस ओवर की कार्यशाला भी कराती हैं। जहां वह बच्चों को अपनी आवाज के साथ कुछ रचनात्मक करने का प्रशिक्षण भी देती हैं।
डोरेमोन जापानी एनिमेटिड कार्टून की सीरीज है जिसकी हिंदी भाषा में डबिंग की गई है। पारुल ने अपनी आवाज से बखूबी इन कार्टून के किरदारों को उभारा है। बच्चे जिन कार्टून की आवाज के दीवाने हैं जिन कार्टून की आवाज सुनकर ठहाके लगाते हुए उनका बचपन बीता है, वह चुलबुली आवाज पारुल भटनागर की है।