Deshdrohi 2 : कमाल आर खान यानी केआरकेफिर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वो अपने किसी विवादित बयान के चलते नहीं बल्कि अपने आने वाली फिल्म देशद्रोही 2 को लेकर चर्चा में आए हैं। केआरके ने देशद्रोही के सीक्कवल का ऐलान कर दिया है। ट्विटर पर उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। उनके इस पोस्ट का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
We want Deshdrohi Cinematic Universe https://t.co/3XA8HFe73p
Who all are going to watch this? What was Deshdrohi 1 about? Acting? https://t.co/mBsvTbbg0k
Deshdrohi 2 will beat this in one day🔥🔥 https://t.co/fZeyzlUjYu
Audience watching Deshdrohi 2 in theatres https://t.co/MTIN7n7oQt pic.twitter.com/LcWKzjXFpu
हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि वो महज 50 करोड़ में आरआरआर से अच्छी फिल्म बना सकते हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस आराम से करेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं 680 करोड़ रुपए के बजट वाली आरआरआर से बेहतर फिल्म, महज 50 करोड़ के बजट में बनाऊंगा। और मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि मेरी फिल्म 400- 500 करोड़ रुपए की कमाई करेगी वो भी सिर्फ इंडिया में।”
देशद्रोही 2 का पोस्टर रिलीज होते ही केआरकेको बुरी तरह से ट्रोल कर दिया गया। यूजर्स उनकी फिल्म पर मजेदार Memes शेयर की जा रही है। इस लेख में हम आपको केआरके के कुछ मजेदार Memes शेयर कर रहे हैं।
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more