Milk Price Hike In Mumbai : आज से मार्च का महीना शुरू हुआ है और महंगाई ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। आज से कुछ चीजों के दाम बढ़ गए हैं जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा सिलेंडर की है। कमर्शियल सिलेंडर पर आज से 10-20 नहीं बल्कि सीधे 350.50 बढ़ गए हैं। वहीं घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं मुंबई में भैंस के दूध की थोक कीमतें मंगलवार आधी रात से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है।
आपको बता दें कि मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ ने पिछले शुक्रवार को भैंस के दूध के थोक मूल्य में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया था। एमएमपीए की कार्यकारी समिति के सदस्य सीके सिंह ने कहा, “थोक दूध की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 85 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी और 31 अगस्त तक लागू रहेंगी।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…