RSS: श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर पहुंचकर गर्भ ग्रह में भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक किया।
दर्शन पूजन के बाद भागवत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में स्थापित वेद ऋचाओं से युक्त देश का पहला जल स्तंभ का अनावरण किया। देश-विदेश में इस जल स्तंभ से जल बचाने का संदेश जाएगा। महाकाल मंदिर के आंगन में स्थापित 13 फीट ऊंचे इस स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा गया है।