Monkeypox Global Emergency: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को मंकीपाक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि 70 से अधिक देशों में फैल चुका मंकीपाक्स का प्रकोप एक असाधारण स्थिति है। यह ऐसा प्रकोप है जो दुनियाभर में, नए तरीकों से, तेजी से फैल गया है। हम इसके बारे में बहुत कम जानते हैं। यही कारण हैं कि मंकीपाक्स का प्रकोप एक हेल्थ इमरजेंसी है।
🚨 BREAKING:
"For all of these reasons, I have decided that the global #monkeypox outbreak represents a public health emergency of international concern."-@DrTedros pic.twitter.com/qvmYX1ZBAL
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक मंकीपाक्स जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है, इससे संक्रमित होने पर चेचक के रोगियों के लक्षण पाए जाते हैं। हालांकि, यह चिकित्सकीय रूप से कम गंभीर है। फिर भी अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफ्रीका में पांच लोगों की मौत मंकीपाक्स से हो चुकी है।