भारत के लिए यह साल क्रिकेट के लिहाज से कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। जिसकी वजह यह रही कि एक तरफ टीम इंडिया को दो बड़े टूर्नामेंट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरी तरफ इस साल टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से महीनों भर टीम से बाहर रहे। इनमे मुख्य रूप से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
वहीं, इस साल कुछ ऐसी बात देखने को मिली, जो कि पिछले एक दशक से नहीं देखने को मिली थी। दरअसल, इस साल भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली-रोहित नहीं, बल्कि तीन युवा बल्लेबाज सबसे आगे रहे है। इन नामों में पहले स्थान पर श्रेयस अय्यर का नाम है, जिन्होंने इस साल 1609 रन बनाए। दूसरे नंबर पर 1424 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव है। जबकि तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत का नाम है, जिन्होंने इस साल कुल 1380 रन बनाए।
इस मामले में पिछले कई सालों से लगातार नंबर पर रहने वाले विराट कोहली इस साल 1348 रनों के साथ चौथे पायदान पर रहे, तो कप्तान रोहित शर्मा 995 रन के साथ पांचवें स्थान पर रहे है।
Narendra Modi: दुनियाभर के नेताओं में टॉप पर PM Modi, Biden और Rishi ...
Surykumar Yadav तोड़ सकते है MS Dhoni- Suresh Raina का सबसे बड़ा रिकार्ड, ...
नेपाल के आसमान में मौत की उड़ाने, पहले भी कई विमान हो चुके ...
FIH Men's Hockey World Cup 2023: Know the history and format of the world cup, ...