Mother's Day 2023 Gifts Idea: मां अपने बच्चों के का बहुत ख्याल रखती है और उनकी हर छोटी-से-छोटी बात का ध्यान रखती है। इसलिए बच्चों का भी फर्ज़ बनता है कि वो अपनी मां को इसके लिए थैंक्यू बोलें और थैंक्यू के साथ उन्हें कोई तोहफा भी दें। तो इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए खास बनाएं, हम आपके लिए लाए हैं ऐसे गिफ्ट आइडिया जो आपकी जेब के मुताबिक हो और पांच हज़ार में आसानी से मिल जाएं।
स्मार्ट वॉच
इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को कोई स्मार्ट वॉच गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। 5000 रुपये तक में मार्केट से अच्छी कंपनी की अच्छी स्मार्ट वॉच खरीदी जा सकती है।
मेकअप किट
आज कल मार्केट में 5000 रुपये तक की मेकअप किट भी उपलब्ध हैं आप अपनी मां को कोई अच्छी सी मेकअप किट दे सकते हैं।
वूमेन बैग कॉम्बो
मार्केट में बहुत अच्छे और आरामदायक वुमन बैग कॉम्बो उपलब्ध के इस कॉम्बो में तीन या पांच बैग होते है। आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर ये बैग कॉम्बो दे सकते हैं। और ये बेग 5000 रुपये या इससे कम दाम में भी मिल सकते हैं।
जूलरी और जूलरी बॉक्स
आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को कान के झुमके, पायल, हार या चूड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही आज कल जूलरी बॉक्स भी काफी अच्छे आ रहे हैं। मार्केट में नए डिज़ाइन के जुलरी बॉक्स उपलब्ध हैं जो देखने में काफी सुन्दर लगते हैं। आप अपनी मां को जूलरी के साथ जूलरी बॉक्स भी दे सकते हैं।
साड़ी
आप अपनी मां को साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। या जो भी ड्रेस आपकी मां को पसंद हो तो उनकी पसंद के मुताबिक आप उन्हें ड्रेस दे सकते हैं।