Mother’s Day 2023 : हम सभी के जीवन में सबसे ऊंचा स्थान मां का होता है। मां बच्चे की पहली शिक्षक और पहली दोस्त होती है। दुख हो यह फिर सुख सबसे पहले मां की ही याद आती है। एक मां ही तो है जो हर किसी से नाराज हो सकती है लेकिन अपने बच्चे से नहीं। मां की इसी अहमियत को बताने के लिए और उनके प्रति प्यार जाहिर करने के मकसद से हर साल 14 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। इस खास दिन को हर कोई अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करता है। कोई मां को गिफ्ट देता है तो कोई उन्हें सरप्राइज देकर स्पेशल फील कराता है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे आइडियाज बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप परफेक्ट मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। 

मां को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं

मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां को लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं। इस दौरान आप उनसे जी भर के बातें कर सकते हैं। 

पार्क में जाएं

मदर्स डे पर आप अपनी मां को उस पार्क में ले जा सकते हैं जहां वे अक्सर आपको बचपन में ले जाती थीं। उसी पार्क में जानें से आपकी बचपन की सभी यादें ताजा हो जाएंगी। 

फूड ट्रिप करें

मदर्स डे पर आप अपनी मां को उस रेस्टोरेंट में ले जा सकते हैं जहां जाना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। इस दौरान उनकी पसंद का खाना ऑर्डर करना ना भूलें। 

मूवी प्लान करें

हम अक्सर अपने दोस्तों के साथ तो फिल्म देखने सिनेमा हॉल में जाते रहते हैं लेकिन क्या आपको याद है कि आप अपनी मां के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म देखने कब गए थे? इसलिए एक अच्छी फिल्म का चुनाव करें और मां के साथ फिल्म देखने सिनेमा हॉल की तरफ चल पड़े। 

हाथ से बना गिफ्ट

अगर इस मदर्स डे आप भी अपनी मां को कोई यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो बाजार से कुछ खरीदने की बजाय खुद घर पर ही उनके लिए बनाए और गिफ्ट में दें। सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसा वीडियो मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपनी मां के लिए एक बढ़िया गिफ्ट तैयार कर सकते हैं।

एक दिन के लिए मां को घर के कामों से दे छुट्टी 

हम सभी को वीक ऑफ मिलता है जो हमे हमेशा कम लगता है। लेकिन एक मां ही ऐसी होती है, जिसके पास कोई वीक ऑफ नहीं होता है। वह हर दिन काम करती हैं। ऐसे में आप उन्हें 14 मई यानी मदर्स डे के दिन स्पेशल फील करवाने के लिए उनको घर के सभी कामों से छुट्टी दे सकते हैं।

शॉपिंग पर ले जाएं 

लगभग सभी महिलाओं को शॉपिंग करना पसंद होता है। आप भी मदर्स डे पर अपनी मां को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं। आप उन्हें शापिंग पर उनकी पसंद की चीज दिलाकर उनके चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते हैं।