MP Municipal Election 2022: MP Municipal Election 2022: मध्य प्रदेश के 43 जिलों में 214 नगरीय निकायों के चुनाव के नतीजे आज घोषित होने हैं. सुबह नौ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. घोषित किए जाने वाले 214 शहरी निकायों के परिणामों में 5 नगर निगम, 40 नगर परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं।
परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। मतगणना का दूसरा चरण (MP Second Phase Results) बीजेपी और कांग्रेस के लिए काफी अहम माना जा रहा है. आपको बता दें कि इन सभी निगमों में पिछले चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. ऐसे में इस बार भी सबकी नजर यहीं है.
Swachh Sagar, Surakshit Sagar: देश के 75 समुद्र तटों पर 75 दिनों का सफाई अभियान ...
TMC MP Mahua Moitra viral Louis Vuitton bag price tag will shock you to the ...
Weather Update: Monsoon बना आफत, UP, Bihar समेत कई राज्यों में IMD का ऑरेंज अलर्ट ...
Digvijay Singh ने पकड़ा पुलिस अधिकारी का कॉलर, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हुई जमकर ...