Dhoni Dance : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हर कोई कूल कैप्टन और माही के नाम से जानता है। धोनी सोशल मीडिया पर न के बराबर ही एक्टिव रहते है, ऐसे में जब भी माही की कोई फोटो या वीडियो सामने आती है, तो उनके समर्थकों के बीच वह दिन अपने आप ही खास हो जाता है। धोनी अपने शांत व्यवहार के साथ ही कम बातचीत के लिय जाने जाते है। यही वजह है कि जब भी टीम प्लेयर्स कोई मस्ती धमाल कर रहे होते है, तो धोनी उस समय तटों खासतौर पर काफी दूर ही दिखाई देते है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसी सामने आई है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल, इस वीडियो को टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांडया ने शेयर किया है, जिसमे टीम इंडिया के कई खिलाडी गानों पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे है। खास बात तो यह है कि इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी एमएस धोनी भी है, जो जमकर नाच रहे है। हार्दिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा, “हमारे जाम और हमारे मूव्स, क्या रात है।”
धोनी को डांस करते हुए देखना अपने आप में एक बड़ी बात इसलिए भी है, क्योंकि धोनी को कोहली या युवराज की तरह इस रूप में कभी नहीं देखा गया था, तो देर रात पार्टी में उनका यह रंग तो शायद पहले ही किसी ने देखा हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर की फिल्म आर. राजकुमार का एक गाना ‘गंदी बात’ पर हार्दिक पांडया , ईशान किशन और एमएस धोनी जमकर नाच रहे है। यही नहीं, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड और बादशाह के गाने पर भी ये खिलाड़ी जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
View this post on Instagram
वीडियो के साझा किये जाने के बाद से अब तक 18 लाख से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं, तो इस वीडियो पर कई सारे खिलाड़ियों ने जमकर कमेंट भी किया है। जिसमें राशिद खान, मोहसीन खान और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। यह वीडियो अब तक 65 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है।