Mulayam Singh Yadav ने Akhilesh Yadav के साथ मनाया 81 Birthday, CM Yogi ने दी बधाई

Publish Date: 22 Nov, 2019
 
Samajwadi Party के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam singh Yadav ने Lucknow स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ अपना 81वां Birthday मनाया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के Former CM Akhilesh Yadav सहित सपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। Mulayam Singh के जन्मदिन पर 81 किलो का लड्डू कार्यकर्ताओं के बीच बांटा गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब कई वर्षों से मेरा जन्मदिन मना रहे हैं अब जरूरी है कि कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाया जाए। उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाएं और मुझे बुलाएं। उन्होंने कहा कि देश में कई समस्याएं हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है इसलिए हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ें। गरीब व किसानों के लिए संघर्ष करें। यही समाजवाद है। मुलायम ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर उनका आभार जताया। बता दें कि Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath ने ट्वीट के जरिए मुलायम को जन्मदिन की बधाई दी है. CM Yogi ने Tweet में लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं प्रभु श्री राम से उनके स्वस्थ, सुदीर्घ, समृद्घ एवं सक्रिय जीवन की कामना करता हूं.
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept