1:30 AM
अब तक 9 परसेंट की वोटिंग हुई है यूपी पंचायत के दूसरे फेज में और खबरें यह भी हैं कि एटा जिले में गोलियां चली हैं और एक आदमी की मौत हो गई है
1.00PM
मुजफ्फरनगर जिले में पंचायत चुनाव में आज सुबह 9:00 बजे तक 11.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
9.30AM
मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को जिले में सुबह 7:00 बजे से ही मतदान जारी है। शांती से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
LIVE Muzaffarnagar Gram Panchayat Election Voting News:
उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव में चार चरणों में मतदान होना है। आज (19 अप्रैल) मतदान का दूसरा दिन है। आज यूपी में Phase 2 Voting है। दरअसल, 26 मार्च को ही राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी थी। यूपी में चार चरणों में मतदान होने वाला है। मतदान की तारीख हैं- 15, 19, 26 और 29 अप्रैल है। आज मतदान का दूसरा दिन है। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि 2 मई को मतों की गिनती की जाएगी। अगले महीने मई में 2 मई के बाद से गांव की पंचायत का काम शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि गांव की पंचायत का काम पिछले साल 25 दिसंबर से ही बंद पड़ा है। आज सभी 20 मंडल के एक-एक जिले में दूसरे चरण का चुनाव होगा।
Second Phase (19 April):
दूसरे चरण में मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में कुल 20 जिलों में वोट डाले जाएंगे। इसमें शामिल हैं- मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी तथा आजमगढ़। यहां 19 (आज) अप्रैल को मतदाता वोट डालेंगे।
Muzaffarnagar Panchayat Chunav 2021 Aarakshan List:
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण आवंटन का काम अब पूरा हो गया है। UP Panchayat Chunav के लिए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण लिस्ट (Muzaffarnagar Gram Panchayat Aarakshan List) जारी कर दी गई है। मुजफ्फरनगर में विकास भवन और ब्लॉक पर आरक्षण की लिस्ट चस्पा होगी। इसके साथ ही लोगों से आपत्तियां लेने का सिलसिला भी शुरु हो जायेगा। आपत्तियों को निस्तारण कर फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस नई लिस्ट में शामिल हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान। लिस्ट जारी होने के बाद इस पर 21 से 23 मार्च तक इन पर आपत्तियां लेने का काम होगा। फिर 24- 25 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
Muzaffarnagar Block Pramukh Aarakshan List-
मुजफ्फरनगर में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 496 है। साल 2011 की जनगणना के आधार पर कुल जनसंख्या 2171806 है।