Nag Panchami 2022: देशभर में सावन का महीना बड़ी धूमधाम और श्रद्धा-भाव से मनाया जा रहा है। मंदिरों में लंबी-लंबी कतारों में भगवान शंकर के भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए पूजा अर्चना करते हुए भी दिखाई दे रहे है।
वहीं, सावन के इस महीने में कल का दिन बड़ा ही शुभ है। जिसकी वजह यह है कि कल नागपंचमी का त्योहार है। बता दे कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी नागपंचमी के रूप में मनाई जाती है। ऐसे में इस बार ये पर्व 2 अगस्त, मंगलवार को पड़ रहा है और इस दिन हिंदू धर्म को मानने वाले नाग प्रजाति की विधि विधान से पूजा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में नागों को भी देवता माना गया है। जिसके चलते इस पावन पर्व पर जो भी भक्त श्रद्धा-भाव से पूजा करता है। भगवान शंकर उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है।
नागपंचमी के दिन जो भी भक्त पूजा अर्चना करते है, उन्हें पूरी विधि-विधान से इस पूजा करनी चाहिए। यही नहीं, आज के इस पावन पर्व पर कई ऐसे कार्य भी है। जिन्हें करने से आपको बचना चाहिये।
1.बिना शिवजी की पूजा के कभी नागों की पूजा ना करें।
2. जीवित नाग को भूलकर भी दूध न पिलाएं क्योंकि ये एक मांसाहारी जीव है।
3.नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई करने से बचना चाहिए, खासकर जहां पर नाग का बिल है।
4.नाग पंचमी के दिन सांपों को परेशानी नहीं करना चाहिए और ना ही मारना चाहिए।
Nagin Dance Video: पोते को नागिन डांस करता देख दादी भी कूद गई ...
Project K: Disha Patani onboard for Prabhas & Deepika Padukone starrer ...
Aamir Khan’s Laal Singh Chaddha to Clash with KGF 2 on Baisakhi 2022; Check out ...
Aamir Khan’s Laal Singh Chaddha release date postponed could clash with RRR or KGF2? ...