अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है कि पाकिस्तान और भारत के आने वाले रिश्तों में दरार और भी ज्यादा बढ़ सकती है। पहले ही दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट है अब ये कड़वाहट और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
खबरों की मानें तो अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान में संघर्ष की संभावना बढ़ सकती है और भारत एक बार फिर पाकिस्तान के उपर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्यवाई कर सकता है। अमेरिका की इस रिपोर्ट में भारत पाक के कई विवादों को उठाया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में भारत और चीन के रिश्तों तनावापूर्ण होने की भी आशंका जताई गई है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इस रिपोर्ट पर बोलते कहा कि,‘‘ अमेरिका इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी साझेदारी का विस्तार करना चाहता है। कोई भी समूह जो क्षेत्रीय और वैश्विक खतरा है, निश्चित रूप से हमारे लिए चिंता का विषय है।’