पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नेता नवजोत सिंह जेल से रिहा होने वाले हैं। खबरों की मानें तो सिद्धू अप्रैल में जेल से बाहर आ सकते हैं। नवजोत सिंह ने सज़ा के दौरान 1 भी छुट्टी नहीं ली जिसका उनको लाभ मिलेगा। 20 मई 2022 को वह जेल गए थे। तब से अभी तक वह जेल में ही है।
खबरों की मानें तो सिद्धू 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं। उन्होंने अपनी सज़ा के दौरान 1 भी छुट्टी नहीं ली है। जेल के नियमों के अनुसार कार्य की प्रगति और कैदियों के आचरण को लेकर कैदियों को 4 या 5 दिन की छूट दी जाती है। ये छुट्टी ना लेने पर नवजोत को इसका लाभ मिल सकता है। इससे पहले भी 26 जनवरी 2023 को सिद्धू के जेल से रिहा होने की संभावना जताई गई थी लेकिन वह उस समय बाहर नहीं आ सके थे।
Navjot Singh Sidhu को मिलेगी राहत, Patiala Jail से आएंगे बाहर! | 1988 road rage ...
Navjot Singh Sidhu के बाद Daler Mehndi को मिली Patiala Jail में जिम्मेदारी, मिला मुंशी ...
Navjot Singh Sidhu के बर्ताव से कैदी भी परेशान, शिकायत मिलते ही बदल ...
Punjab News: Navjot Singh Sidhu जेल में करेंगे मुंशी का काम, जानें कितना ...